IPL 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नै सुपरकिंग्स, जानें कौन किसपर भारी
IPL 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नै सुपरकिंग्स, जानें कौन किसपर भारी
बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 24वें मुकाबले में बुधवार को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो साल बाद एक दूसरे के खिलाफ खेल रही ये टीमें टूर्नमेंट को नए आयाम पर पहुंचाने की कोशिश करेंगी। दोनों टीमों में कई धुरंधर शामिल हैं जिसकी वजह से दोनों की ही फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 24वें मुकाबले में बुधवार को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो साल बाद एक दूसरे के खिलाफ खेल रही ये टीमें टूर्नमेंट को नए आयाम पर पहुंचाने की कोशिश करेंगी। दोनों टीमों में कई धुरंधर शामिल हैं जिसकी वजह से दोनों की ही फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है।
कौन आगे
एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नै की टीम का आरसीबी के खिलाफ ओवरऑल 12-7 का रेकॉर्ड है। वहीं अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए सात मैचों की बात करें तो इसमें से दोनों टीमों ने 3-3 में जीत दर्ज की है और एक मैच का परिणाम नहीं निकला था। चेन्नै ने इस सत्र में आरसीबी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उसने अब तक जो पांच मैच खेले हैं उनमें से चार में उसे जीत मिली है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी ने पांच में से केवल दो मैचों में जीत दर्ज की है। पिछले सप्ताह अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अब उसकी निगाह जीत की लय बरकरार रखने पर होंगी।
लय में लौटे एबीडी
आरसीबी के लिए यह अच्छी खबर है कि एबी डिविलियर्स लय में आ चुके हैं। पिछले मैच में उन्होंने 39 गेंदों पर 90 रन बनाकर डेयरडेविल्स के खिलाफ अपनी टीम को आसान जीत दिलाई थी। वहीं कप्तान कोहली का बल्ला भी रन उगल रहा है। वे राजस्थान के खिलाफ 57 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 92* रन की दो बेजोड़ पारियां खेल चुके हैं।
IPL: ट्रेंट बोल्ट ने लपका शानदार कैच, टि्वटर पर धमाका
मजबूत बैटिंग लाइनअप
जहां तक चेन्नै की बात है तो शेन वॉट्सन शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 57 गेंदों पर 106 रन बनाए थे तथा अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।
टॉप स्कोरर
चेन्नै: अंबाति रायुडू (मैच 5, रन 201, हाईएस्ट 79, स्ट्राइक रेट 160.80, हाफ सेंचुरी 1)
बैंगलोर: विराट कोहली (मैच 5, रन 231, हाईएस्ट 92*, स्ट्राइक रेट 138.32, हाफ सेंचुरी 2)
टॉप बोलर
चेन्नै: दीपक चाहर (मैच 5, विकेट 6, इकॉनमी रेट 7.60, बेस्ट बोलिंग 3/15)
बैंगलोर: उमेश यादव (मैच 5, विकेट 8, इकॉनमी रेट 8.60, बेस्ट बोलिंग 3/23) इस मैच को खेलते ही उमेश यादव 100 आईपीएल मैच खेलनेवाले 36वें पेसर बन जाएंगे।
Comments
Post a Comment