जया बच्चन को बिग बी ने तस्वीर के साथ किया बर्थडे विश
जया बच्चन को बिग बी ने तस्वीर के साथ किया बर्थडे विश ऐक्ट्रेस जया बच्चन आज 70 साल की हो गईं और उन्होंने अपना जन्मदिन पति अमिताभ बच्चन के साथ मनाया। अमिताभ बच्चन ने भी जया को खुलकर ढेर सारी शुभकामनाएं दी। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में उनके लिए एक प्यारा सा संदेश लिखा। इस संदेश के साथ ही बिग बी ने जया की अभिषेक और श्वेता के साथ एक तस्वीर भी शेयर की। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'आधी रात को मैं ग्रीटिंग्स, शुभकामनाओं, कॉल्स, मिठाइयों, प्यार और अपनेपन के साथ जया का 70वें साल में स्वागत करता हूं। बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपनी मां की एक पुरानी ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर शेयर की और उन्हें बर्थडे विश किया। जया बच्चन बॉलिवुड की कई फिल्मों में दमदार किरदार निभा चुकी हैं। उन्होंने 'शोले', 'अभिमान', 'सिलसिला', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है। बर्थडे स्पेशल: इन 10 फिल्मों में जया बच्चन ने निभाए दमदार रोल्स!