Posts

Showing posts from April 6, 2018

पब्लिक प्लेस पर इस लड़के ने की अजीबोगरीब हरकत

Image
पब्लिक प्लेस पर इस लड़के ने की अजीबोगरीब हरकत क्या आपने पब्लिक प्लेस पर लोगों को अजीबोगरीब हरकतें  करते देखा है। अगर हां तो ऐसे में आप क्या करते हैं। उन्हें  रोकने की कोशिश करते हैं या फिर उन्हें देखते हुए आगे बढ़ जाते हैं। इस वीडियो के जरिए भी लोगों के रिएक्शन कैप्चर  करने की कोशिश की गई। जहां एक लड़का पब्लिक प्लेस  पर टॉयलेट करने की एक्टिंग करता है। देखिए फिर वहां से  गुजरने वाले लोगों का क्या रिएक्शन होता है।

वॉर्नर ने रोते हुए फैन्स से मांगी माफी,बोले-अब दोबारा AUS के लिए नहीं खेल पाऊंगा

Image
वॉर्नर  ने रोते हुए फैन्स से मांगी माफी,बोले-अब दोबारा AUS के लिए नहीं खेल पाऊंगा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बॉल टेम्परिंग विवाद  पर फैंस से माफी मांगी। सिडनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान  वॉर्नर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि 1 साल का बैन हटने  के बाद वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल  पाएंगे। इस दौरान वॉर्नर फूट-फूटकर रोने लगे। अपनी प्रेस  के दौरान उन्होंने अपनी वाइफ और बच्चों से भी माफी मांगी।

सिर्फ नहाने में लाखों खर्च कर देती है इस पाकिस्तानी की बीवी

Image
सिर्फ नहाने में लाखों खर्च कर देती है इस पाकिस्तानी की बीवी 00:51 cgnv

मंदिर में चल रहा था भंडारा, साक्षात पहुुंचे 'बजरंगबली'

Image
मंदिर में चल रहा था भंडारा, साक्षात पहुुंचे  'बजरंगबली' किसी मंदिर में चल रहे भंडारे का ये वीडियो है। जहां हनुमान जयंती पर सभी मंदिरों की  तरह भंडारे का आयोजन किया गया था। अब आप सोचेंगे कि इस मंदिर और इस भंडारे में ऐसा क्या  है  जो इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल  मंदिर में लोगों को खाना खिलाने के दौरान अचानक वहां एक बंदर पहुंच गया और लाइन में बैठ गया।  बंदर बिल्कुल इंसानों की तरह व्यवहार कर रहा था। उसने ना तो कोई सामान उठाया, ना किसी को  नुकसान पहुंचाया। उसे बैठा देख खाना परोसने वाले ने उस बंदर को भी लोगों की तरह पत्तल में खाना  परोसा। जिसके बाद बाकी लोगों की तरह ये बंदर भी वहां खाना खाता रहा। इस घटना को लोग किसी  चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। क्योंकि बंदर बजरंगबली के रूप माने जाते हैं। इसलिए लोग इस साक्षात बजरंगबली का आशीर्वाद मान रहे हैं।

सिर से जुड़ी हुई है दोनों बहनें, डॉक्टर्स बोले- करना होगा किसी एक का बलिदान

Image
सिर से जुड़ी हुई है दोनों बहनें, डॉक्टर्स बोले स्पेशल डेस्क. फिलीपींस की एक फैमिली इन दिनों भारी  दर्द  से गुजर रही है। दरसअल, यहां दो जुड़वा बच्चियां सिर से  जुड़ी हुई हैं। दोनों को अलग करने के लिए मां-बाप चंदा  इकट्ठा कर रहे हैं। सिएरा और चैरिना नाम की दोनों को  बच्चियों को अगर तुरंत अलग नहीं किया गया तो उनकी जान  जा सकती है। दोनों एक ही आर्टरी से जुड़ी हुई हैं। डॉक्टर्स  का कहना है कि अगर इन्हें अलग करने की कोशिश कीगई  तो एक बच्ची जान जा सकती है।

इस तरह हुई 'हेट स्टोरी 4' के बोल्ड सीन्स की शूटिंग, देखिए VIDEO

Image
इस तरह हुई 'हेट स्टोरी 4' के बोल्ड सीन्स की  शूटिंग, देखिए VIDEo

सिंगर नेहा कक्कड़ का भारी पड़ी प्रिया की आंख मारने की नकल, ऐसे उड़ा मजाक

Image
फेमस सिंगर पर भारी पड़ी प्रिया की आंख मारने की नकल, ऐसे उड़ा मजाक सिंगर नेहा कक्कड़ का हाल ही में एक वीडियो सामने आया  है इसमें वे आंख मारकर रातरातों फेमस हुई प्रिया प्रकाश  वॉरियर को कॉपी करती नजर आ रही हैं। नेहा ने य    वीडियो  अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इसमें वे उनके की तरह  गोली मारतीं नजर आ रही हैं। नेहा ने ये वीडियो शेयर करते  हुए लिखा, मेरे ऊपर भी प्रिया प्रकाश वॉरियर का असर  हुआ, गन उल्टी हो गई। नेहा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसी साथ यूजर्स उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं।  एक यूजर ने उन्हें लिखा कि ढंग से पहले सीख तो लो तो वहीं  दूसरे ने उन्हें यह भी लिखा, आप खुद के काम से सेटिसफाय क्यों नहीं हो।

Salman Khan को नहीं मिली बेल, शेरा की मुश्किलें बढ़ीं

Image
Salman Khan को नहीं मिली बेल, शेरा की मुश्किलें बढ़ीं पिछले करीब 23 सालों से सुपरस्टार सलमान खान के रक्षाकवच बने हुए बॉलीवुड के सबसे फेमस बॉडीगार्ड हैं. शेरा की जिंदगी और भविष्य से जुड़ी खास बातें 1 / 8 बचपन से ही शेरा उर्फ गुरमीत सिंह जॉली का पढ़ाई में मन नहीं लगता था. तब पढ़ाई छोड़कर शेरा ने बॉडी बिल्डिंग का रास्ता चुना लेकिन आर्थिक संकटों के कारण वह मॉडलिंग का करियर नहीं चुन सके. वह मॉडल बनना चाहते थे लेकिन उन्होंने अपना सपना छोड़ दिया. 2 / 8 मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में शेरा 1987 में दूसरे स्थान पर रहे थे फिर आर्थिक संकट के कारण अपने पिता के गैरेज में काम करने लगे. कुछ ही समय बाद शेरा ने अपनी सिक्योरिटि एजेंसी खोली और भारत आने वाले हॉलीवुड सितारों को सिक्योरिटि देने का काम शुरू किया. 3 / 8 1995 में सलमान खान के भाई सोहेल ने सलमान की सुरक्षा के लिए जब शेरा से पूछा कि क्या वह सलमान के साथ हमेशा रहेंगे तो उन्होंने झट से हां कह दिया. तबसे आज तक शेरा सलमान के साथ हर समय रहते हैं और कई मौकों पर वह सलमान के लिए रक्षाकवच सा...