IPL 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नै सुपरकिंग्स, जानें कौन किसपर भारी
IPL 2018 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नै सुपरकिंग्स , जानें कौन किसपर भारी बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नै सुपरकिंग्स ( सीएसके ) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 24वें मुकाबले में बुधवार को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो साल बाद एक दूसरे के खिलाफ खेल रही ये टीमें टूर्नमेंट को नए आयाम पर पहुंचाने की कोशिश करेंगी। दोनों टीमों में कई धुरंधर शामिल हैं जिसकी वजह से दोनों की ही फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। कौन आगे एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नै की टीम का आरसीबी के खिलाफ ओवरऑल 12-7 का रेकॉर्ड है। वहीं अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए सात मैचों की बात करें तो इसमें से दोनों टीमों ने 3-3 में जीत दर्ज की है और एक मैच का परिणाम नहीं निकला था। चेन्नै ने इस सत्र में आरसीबी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उसने अब तक जो पांच मैच खेले हैं उनमें से चार में उसे जीत मिली है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी ने पांच में से केवल दो मैचों में जीत दर्ज की है। पिछले सप्ताह अपने घरेलू मैदान पर दिल्...