Salman Khan को नहीं मिली बेल, शेरा की मुश्किलें बढ़ीं
Salman Khan को नहीं मिली बेल, शेरा की मुश्किलें बढ़ीं
पिछले करीब 23 सालों से सुपरस्टार सलमान खान के रक्षाकवच बने हुए बॉलीवुड के सबसे फेमस बॉडीगार्ड हैं. शेरा की जिंदगी और भविष्य से जुड़ी खास बातें
बचपन से ही शेरा उर्फ गुरमीत सिंह जॉली का पढ़ाई में मन नहीं लगता था. तब पढ़ाई छोड़कर शेरा ने बॉडी बिल्डिंग का रास्ता चुना लेकिन आर्थिक संकटों के कारण वह मॉडलिंग का करियर नहीं चुन सके. वह मॉडल बनना चाहते थे लेकिन उन्होंने अपना सपना छोड़ दिया.
मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में शेरा 1987 में दूसरे स्थान पर रहे थे फिर आर्थिक संकट के कारण अपने पिता के गैरेज में काम करने लगे. कुछ ही समय बाद शेरा ने अपनी सिक्योरिटि एजेंसी खोली और भारत आने वाले हॉलीवुड सितारों को सिक्योरिटि देने का काम शुरू किया.
1995 में सलमान खान के भाई सोहेल ने सलमान की सुरक्षा के लिए जब शेरा से पूछा कि क्या वह सलमान के साथ हमेशा रहेंगे तो उन्होंने झट से हां कह दिया. तबसे आज तक शेरा सलमान के साथ हर समय रहते हैं और कई मौकों पर वह सलमान के लिए रक्षाकवच साबित हुए हैं. खबरों के अनुसार उनकी सैलरी 15 लाख रुपये प्रतिमाह है.
शेरा पर कई तरह के आरोप भी लग चुके हैं और कुछ पुलिस केस भी हो चुके हैं. पिछले साल अक्टूबर में मुंबई निवासी एक महिला ने शेरा पर बलात्कार की धमकी तक देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था.
ताज़ा घटनाक्रम में, काले हिरन शिकार मामले में गुरुवार को जोधपुर में सलमान खान पर फैसले के दिन शेरा सलमान के साथ ही थे और क्रेज़ी फैन्स को काबू करते दिखे. वह कोर्ट रूम के भीतर भी आना चाहते थे लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया गया.
काले हिरन शिकार मामले में गुरुवार को जेल पहुंचे सलमान खान के लिए शेरा शाम को ताज होटल से खाना लेकर भी पहुंचे थे लेकिन जेल प्रशासन ने वह भोजन सलमान को दिये जाने से इनकार कर दिया और सामान्य कैदियों की तरह भोजन करने के निर्देश दिये.
सलमान के लिए जान तक दे देने के लिए हमेशा तैयार रहने संबंधी बयानों के लिए चर्चित रहे शेरा को सलमान अपने भाई के समान मानते हैं. खबरें आ चुकी हैं कि शेरा के बेटे टाइगर को सलमान बतौर फिल्म स्टार लॉन्च करने वाले थे. टाइगर फिलहाल एक्टिंग सीख रहे हैं और फिल्मों में सहायक के रूप में काम कर चुके हैं.
सलमान को जेल होने के बाद शेरा की मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं. एक तरफ, वह मानसिक रूप से परेशान हैं तो दूसरी ओर, उनके बेटे के करियर को लेकर भी सवालिया निशान लग गये हैं. मीडिया और बॉलीवुड में शेरा की चिंता भी चर्चा का विषय बनी हुई है.
सलमान और संजय, हर मामले में मिलती जुलती है 'भाई-भाई' की किस्मत
सलमान खान और संजय दत्त कई फिल्मों में साथ नज़र आए हैं और दोनों की दोस्ती की मिसालें दी जाती हैं. ये भी संयोग ही है कि दोनों सितारों के उपर आपराधिक मामले रहे हैं.
सलमान खान और संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री की BFF जोड़ियों में से एक हैं. कई फिल्मों में साथ काम कर चुके इन 'भाइयों' की असल जिंदगी के ट्रैक भी कुछ-कुछ जुड़े हुए हैं. अगर आप इनकी टाइम लाइन पर गौर करें तो देखेंगे कि इनकी कहानी कितनी मिलती जुलती है.
सलमान खान काले हिरण का शिकार मामले और संजय दत्त को 1993 मुंबई बम धमाकों के समय गैरकानूनी हथियार रखने के आरोप में 5 साल की जेल हुई थी.
संजू बाबा के केस में फैसला 14 साल बाद सुनाया गया था. वहीं सलमान भाई के मामले में केस का फैसला 20 साल बाद हुआ है. लेकिन दोनों के केस लंबे चले.
जिस तरह अगर अभी सलमान खान जेल जाते हैं तो बॉलीवुड को हजारों करोड़ का नुकसान हो सकता है. उसी तरह संजू बाबा को जिस वक्त जेल हुई थी. उस वक्त उनपर भी इंडस्ट्री का काफी पैसा लगा हुआ था.
संजू बाबा को जब जेल हुई थी वह अपनी फिल्म 'मुन्ना भाई चले अमेरिका' की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म का ट्रेलर भी आ चुका था. लेकिन फिर यह फिल्म डिब्बा बंद हो गई. इसी तरह सलमान भी फिलहाल रेस-3 की शूटिंग में बिजी थे. इसके अलावा उनकी किक-2, भारत भी पाइपलाइन में हैं.
पहली फिल्म में अपनी आवाज तक नहीं दे पाए थे सलमान
सलमान खान एक ऐसे अभिनेता जो फिल्मों में जितने सफल रहे हैं. उतने ही विवादों में भी पड़े हैं.
सलमान खान एक ऐसे अभिनेता जो फिल्मों में जितने सफल रहे हैं. उतने ही विवादों में भी पड़े हैं. उन्होंने अपने करियर में जहां कई हिट फिल्में दी हैं. वहीं विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है.कभी वह अपने प्रेम संबंधों को लेकर विवादों में रहे तो कभी आपराधिक मामलों को लेकर. लेकिन इन सब बातों के बाद भी सलमान के प्रशंसकों में कमी नहीं आई है. उनकी अब तक रिलीज हुई कई फिल्में इस बात को साबित करती हैं.
सलमान खान अपने हाथ में हमेशा एक ब्रेसलेट पहनते है. यह उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है. ये ब्रेसलेट उनके पिता सलीम खान ने उन्हें गिफ्ट किया है. हाल में वह यही ब्रेसलेट पहले रेस 3 के पोस्ट में भी नजर आए थे.
सलमान खान को फिल्मों में काम करने का पहला मौका साल 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी में मिला लेकिन इसमें उन्हें लीड नहीं, सर्पोटिंग रोल ही मिला था. लीड अभिनेता के तौर पर उनका फिल्म डेब्यू मैंने प्यार किया से हुआ. रोचक ये है कि इस फिल्म में उनकी आवाज डब की गई थी.सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया को बाद में इंग्लिश में डब कर व्हेन लव कॉल्स के नाम से 125 मिनट के वर्शन के साथ रिलीज किया गया था. फिल्म विदेश में बड़ी हिट साबित हुई. मैंने प्यार किया स्पैनिश में भी ते आमो के नाम से डब हुई.
सलमान खान को गैजेट्स से नफरत है. वह मोबाइल से दूर रहते है और शूटिंग के दौरान तो मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करते.<br />सलमान एक बार कहा था कि हिट एंड रन मामले के बाद से उन्होंने अपनी कार खुद ड्राइव करना छोड़ ही दिया है.
साल 2004 में पीपुल मैगजीन ने सलमान खान को दुनिया भर के 7 बेस्ट लुकिंग लोगों में शामिल किया था. 2008 में सलमान का वैक्स स्टैच्यू लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया.इसके बाद 2008 में न्यूयॉर्क के म्यूजियम में भी सलमान का वैक्स स्टैच्यू लगाया गया. साल 2001 में सलमान को पीपुल मैगजीन ने सेक्सिएस्ट मैन अलाइव का टैग भी दिया था. हाइएस्ट पेड एक्टर्स की फोब् र्स की पहली ग्लोबल लिस्ट में सलमान को सातवीं पोजिशन पर जगह दी गई.
इन 20 सालों में कितने बदल गए हैं ये सितारे
फिल्म हम साथ साथ हैं के समय से अब तक इन सितारों का लुक काफी बदल गया है. जाहिर है कि तब इन सभी की उम्र भी बहुत कम थी.
काले हिरण के शिकार के मामले में फैसला आ गया है. इस मामले में अदालत ने सिर्फ सलमान को दोषी ठहराया है. नीलम, तब्बू, सैफ अली खान और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया है. लेकिन 20 साल पुराने इस मामले में ये सितारे बहुत बदल गए हैं. इनके लुक्स से लेकर इनके रुतबे तक में बहुत कुछ बदल गया है.
सलमान तब की तस्वीर में बड़े मासूम से दिख रहे है. जाहिर है कि ऐसा इसलिए भी है क्योंकि तब उनकी उम्र भी कम थी. उस वक्त सलमान 32 साल के थे और आज 52 साल के हैं. फिलहाल वह रेस 3 की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म हम साथ साथ हैं में सलमान और अपकमिंग फिल्म रेस 3 में उनका लुक.
हम साथ साथ है के समय सैफ 27 साल के थे और आज वो 47 साल के हैं. उन्होनें इस फिल्म में सलमान के छोटे भाई का रोल निभाया था फिर धीरे धीरे सैफ बॉलीवुड के सिंगल हीरो बनने लगे और एजेंट विनोद जैसी फिल्मों से उन्होनें अपनी अलग एक्शन इमेज बना ली. हालांकि इस घटना के बाद सैफ ने सलमान के साथ काम नहीं किया.
तब्बू इस मामले में फंसी सबसे सीनियर कलाकार हैं. अपने संजीदा अभिनय के लिए जानी जाने वाली तब्बू को लंबे समय तक इस मामले का अफसोस रहा और वो इस मामले पर कोई बात करना भी पसंद नहीं करती. फिल्म हम साथ साथ हैं में तब्बू सलमान की भाभी और मोहनीश बहल की पत्नी के रोल में नज़र आई थीं. जहां सैफ और सोनाली ने इस घटना के बाद सलमान से किनारा किया वहीं तब्बू ने सलमान के साथ 'जय हो' में काम किया था.
नीलम का चुलबुलापन अब भी वही है पर उनका लुक थोड़ा सा बदला है. 1998 की नीलम की तस्वीर और अभी की नीलम में बहुत फर्क है. नीलम का सबसे यादगार रोल फिल्म कुछ कुछ होता है में था. फिल्म में उन्होंने वीडियो जॉकी का किरदार निभाया था
सलमान पर फैसले से पहले कटरीना दिखीं सल्लू की फैमिली के साथ
5 अप्रेल को जोधपुर कोर्ट के फैसले के लिए बुधवार को जोधपुर के लिए रवाना होने की सुर्खियों में आये सलमान खान तो दूसरी ओर, उनके परिवार के साथ हाल में ही नज़र आईं बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ.
कटरीना कैफ को एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और भतीजे आहिल के साथ वक्त बिताते हुए स्पॉट किया गया.
इस तस्वीर में बेबी आहिल को कटरीना की गोद में खेलते हुए क्लिक किया गया जबकि अर्पिता फोन पर बातचीत करने में व्यस्त दिखायी दीं.
सलमान खान के साथ दूरी हो जाने के बावजूद कटरीना कैफ और सलमान के परिवार के बीच की नज़दीकियां बरकरार हैं. इस तस्वीर में बेबी आहिल और कटरीना ड्राइव का आनंद लेते हुए क्लिक हुए हैं.
सलमान और कटरीना का रिश्ता खासी सुर्खियों में रह चुका है. एक से ज़्यादा बार ब्रेकअप की खबरों के बावजूद उनका रिश्ता चलता रहा. यहां तक कि एक समय में बात दोनों की शादी तक भी पहुंच चुकी थी.
सलमान और कटरीना अपने रिश्ते में होने वाली अनबन के बावजूद लगातार फिल्मों में एक साथ नज़र आते रहे हैं. एक था टाइगर की सीक्वल टाइगर ज़िंदा है में आखिरी बार दोनों साथ दिखायी दिये थे.
इन सेलिब्रिटीज के खिलाफ भी दर्ज हो चुका है क्रिमिनल केस
सिर्फ सलमान ही नहीं कई एक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इन सभी को कभी न कभी अदालत के चक्कर काटने पड़े हैं.
सिर्फ सलमान खान ही नहीं बॉलीवुड में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं जिनके खिलाफ कभी न कभी आपराधिक मामला दर्ज हुआ है. इनमें से कुछ बरी हो गए तो कुछ को जेल भी जाना पड़ा
Comments
Post a Comment