मंदिर में चल रहा था भंडारा, साक्षात पहुुंचे 'बजरंगबली'
- Get link
- X
- Other Apps
मंदिर में चल रहा था भंडारा, साक्षात पहुुंचे
'बजरंगबली'
किसी मंदिर में चल रहे भंडारे का ये वीडियो है। जहां हनुमान जयंती पर सभी मंदिरों की
तरह भंडारे का आयोजन किया गया था। अब आप सोचेंगे कि इस मंदिर और इस भंडारे में ऐसा क्या
है
जो इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल
मंदिर में लोगों को खाना खिलाने के दौरान अचानक वहां एक बंदर पहुंच गया और लाइन में बैठ गया।
बंदर बिल्कुल इंसानों की तरह व्यवहार कर रहा था। उसने ना तो कोई सामान उठाया, ना किसी को
नुकसान पहुंचाया। उसे बैठा देख खाना परोसने वाले ने उस बंदर को भी लोगों की तरह पत्तल में खाना
परोसा। जिसके बाद बाकी लोगों की तरह ये बंदर भी वहां खाना खाता रहा। इस घटना को लोग किसी
चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। क्योंकि बंदर बजरंगबली के रूप माने जाते हैं। इसलिए लोग इस साक्षात बजरंगबली का आशीर्वाद मान रहे हैं।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment