Table Tennis: पुरूष भारतीय टीम ने मलेशिया को 3-0 से हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई

Sports
गोल्ड कोस्टः भारत की पुरूष टेबल टेनिस टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को मलेशिया के खिलाफ 3-0 से जीत अपने नाम करने के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 

पुरूष टीम क्वार्टरफाइनल में हरमीत देसाई और अचंत शरत कमल ने अपने अपने एकल मैच जीते जबकि देसाई और साथियन गानासेकरन की युगल टीम ने तीसरा मैच जीतकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।  पहले एकल मैच में भारत के हरमीत देसाई ने मलेशिया के चीन फेंग लियोंग को 11-4, 12-10, 11-6 से आसानी से हराकर 1-0 की बढ़त दिलाई। 

इसके बाद दूसरे एकल मैच में अचंत शरत ने मुहम्मद अशरफ हाएक मोहम्मद रिजाल के खिलाफ 11-7, 11-8, 11-6 से आसान जीत दर्ज कर भारत को 2-0 से आगे कर दियादेसाई और साथियन फिर तीसरे युगल मैच में जावेन चूंग और ची फेंग लियोंग के खिलाफ लगातार गेमों में 11-7, 11-6, 11-7 की जीत के साथ स्कोर 3-0 कर सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया। भारत का अब पहले सेमीफाइनल में टीम सिंगापुर के खिलाफ सोमवार को मुकाबला होगा।  

Comments

Popular posts from this blog

VIVO IPL 2018 LIVE CRICKET SCORE, MATCH STREAMING ONLINE ON HOTSTAR, WATCH MI VS CSK ON STAR SPORTS, DREAM 11

IIFA 2018: The BEST and WORST dressed at the green carpet

Xiaomi Redmi 6 Pro launched