PL 2018 RCB vs DD: 175 रनों का लक्ष्य, मैक्सवेल ने दिया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहला झटका

IPL 2018 RCB vs DD: 175 रनों का लक्ष्य, मैक्सवेल ने दिया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहला झटका

ipl 2018 royal challengers bangalore vs delhi daredevils live cricket score updates

बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सत्र के 19वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स से मिले 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं। क्विंटन डि कॉक और विराट कोहली क्रीज पर हैं। 


175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। बैंगलार के लिए पहली बार खेलने उतरे मनन वोहरा सिर्फ 2 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की बॉल पर आउट हो गए। उनका कैच जेसन रॉय ने लपका। 

दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी का रोमांच 
इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम ने एक बार फिर खराब शुरुआत की, लेकिन 'देसी बॉयज' ऋषभ पंत (85 रन, 48 गेंद, 6 चौके और 7 छक्के) और श्रेयस अय्यर (52 रन, 31 गेंद, 4 चौके और 3 छक्के) की तूफानी बैटिंग की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। 

बेहद खराब शुरुआत, 23 रन पर आउट हुए 2 बल्लेबाज 
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। पहला ओवर उमेश ने किया और उन्होंने सिर्फ 1 रन दिया। इसके बाद तीसरे ओवर में उन्होंने 7 रनों के टीम स्कोर पर गौतम गंभीर (3) को चलता कर दिया। दिल्ली की टीम संभल पाती इससे पहले ही युजवेंद्र चहल ने 23 रन के टीम स्कोर पर जेसन रॉय को बोल्ड कर दिया। वह सिर्फ 5 रन बना सके। 

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने संभाली पारी 

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने संभलकर खेलना शुरू किया। टीम का स्कोर 98 रन पर था तभी वॉशिंगटन सुंदर को बड़ी हिट लगाने के चक्कर में श्रेयस अय्यर मोहम्मद सिराज को आसान कैच दे बैठे। इस दौरान अय्यर (52 रन, 31 गेंद, 4 चौके और 3 छक्के) ने 29 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उनके और पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई। 

पढ़ें: गेल-राहुल की फिफ्टी, पंजाब 9 विकेट से जीता 

मैक्सवेल फ्लॉप, पंत ने 34 गेंद में पूरी की फिफ्टी 
अय्यर के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल (4) से उम्मीद थी कि वह कुछ धमाल मचाएंगे, लेकिन चहल की एक लहराती गेंद पर आसानी से विकेट दे बैठे। उनका कैच मोहम्मद सिराज ने लिया। हालांकि, दूसरे छोर पर ऋषभ पंत ने बिना दबाव में आए आक्रामक बैटिंग जारी रखी और 17वें ओवर की अंतिम बॉल पर चौका लगाकर सिर्फ 34 गेंदों में IPL की चौथी हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्हीं के छक्के से दिल्ली ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर 150 रन पूरे किए। 

पढ़ें: मैं इसी अंदाज में बैटिंग करता रहूंगा: केएल राहुल 

85 रन पर आउट हुए पंत 
पंत शतक के बेहद करीब दिख रहे थे कि आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर कोरी एंडरसन को बड़ी हिट लगाने के चक्कर में सीमारेखा के करीब एबी डि विलियर्स के हाथों लपके गए। उन्होंने 85 रनों के लिए 48 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए। उनके और राहुल तेवतिया (13*) के बीच 5वें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। दिल्ली ने अंतिम 4 ओवरों में 57 रन बनाए। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने दो विकेट झटके, जबकि उमेश यादव वॉशिंगटन सुंदर और कोरी एंडरसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

टीमें... रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (C), एबी डि विलियर्स, क्विंटन डि कॉक, मनन वोहरा, मंदीप सिंह, कोरी एंडरसन, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। 

दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (C), जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस, शाहबाज नदीम, हर्षल पटेल, ट्रेंट बोल्ट। 
पाइए आईपीएल 2018 समाचार (Cricket/Iplt20 News In Hindiसबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।

Comments

Popular posts from this blog

VIVO IPL 2018 LIVE CRICKET SCORE, MATCH STREAMING ONLINE ON HOTSTAR, WATCH MI VS CSK ON STAR SPORTS, DREAM 11

IIFA 2018: The BEST and WORST dressed at the green carpet

Xiaomi Redmi 6 Pro launched